पाकिस्तान की माया भी पाकिस्तान ही जाने। कल तक कह रहे थे की तालिबान को निपटाना है। आज कह दिया की तालिबान नियंत्रण के बहार हो गया है। स्वात घाटी में शरियत लागू करने को
मंजूरी दे दी। अब किस जुबान से कहोगे की पाकिस्तान भारत से टक्कर लेने के लायक है। मुट्ठी भर तालिबान छाती पर सवार हो कर गोली दाग रहे हैं। भारत का मुकाबला करने के लिए तो न जाने कितने पाकिस्तान को आगे आना होगा। सुधर जाओ पाकिस्तान। वरना ख़ुद ही औकात में आ जाओगे। भारत को तो हाथ भी नही उठाना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment